City Post Live
NEWS 24x7

NDTV युवा कॉन्क्लेव : तेजस्वी ने कहा-: लालू जी जैसा बड़ा दिल मेरा नहीं

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

NDTV युवा कॉन्क्लेव : तेजस्वी ने कहा-: लालू जी जैसा बड़ा दिल मेरा नहीं

सिटी पोस्ट लाइव :आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तरह उनके बेटे तेजस्वी यादव का दिल बड़ा नहीं है. लालू यादव की तरह तेजस्वी यादव अपने दुश्मनों को माफ़ी देनेवाले नहीं हैं. रविवार को NDTV युवा कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने और अपने परिवार के बारे में कई बड़े खुलासे किये.पत्रकार अभिज्ञान प्रकाश के साथ करीब 40 मिनट तक तेजस्वी ने  अपने परिवार के बारे में बातचीत की. सबसे ज्यादा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में मोदी सरकार के बारे में बातें की.

तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम में कहा कि लालू जी का दिल बहुत बड़ा है. उन्होंने देश बचाने के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. और कोई लालू यादव नहीं हो सकता. मेरा दिल भी उनके जैसा नहीं हो सकता. जब नीतीश कुमार ने हम से नाता तोड़कर बीजेपी  से हाथ मिलाया, तब पिता लालू प्रसाद को भी लगा कि गलती हो गई.

पिता लालू प्रसाद के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब वह CM बने थे तो पटना के गांधी मैदान और रेलवे स्टेशन तक गिरवी था. उनके आने के बाद बदलाव  हुआ. उन्होंने पिछड़े, गरीब और शोषितों को आगे बढ़ाने का काम किया. सामाजिक न्याय का हक दिलाने का काम शुरू किया. उनके ही रेल मंत्री रहते बिहार को करीब 90000 करोड़ का फायदा मिला.

पार्टी में उत्तराधिकार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि फिलहाल तो एक ही नेता है और वह लालू यादव हैं. कई सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कहीं से भी उत्तराधिकारी नहीं हूं. तेजस्वी ने कहा कि लोगों को सिर्फ हमारे घर की चिंता है, देश की चिंता किसी को नहीं. लेकिन मुझे देश की चिंता ज्यादा है.

तेजस्वी यादव ने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तो बिहार में डबल इंजन की सरकार है. मोदी जी ने विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी. लेकिन यह दर्जा अभी तक बिहार को नहीं मिल पाया है.तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी घृणा-द्वेष की राजनीति कर रही है . नीतीश कुमार भी अब उस अभियान को आगे बढाने में लगे हैं. नतीजा सामने है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.