City Post Live
NEWS 24x7

35 किलोमीटर के बाद ही स्थगित हो गई तेजस्वी की साइकिल यात्रा,विरोधियों ने ली चुटकी

वज्रपात की चेतावनी से ठहर गए तेजस्वी, 35km के बाद साइकिल यात्रा स्थगित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव:  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की साइकिल यात्रा 35 किलो मीटर के बाद ही स्थगित हो गई है. तेजस्वी ने ट्विट कर जानकारी दी है कि भारी बारिश, ख़राब मौसम और मौसम विभाग की व्रजपात होने की चेतावनी व आम राय के चलते आगे का साईकिल मार्च स्थगित किया गया है. गौरतलब है  कि आज सुबह से ख़राब मौसम के चलते तेजस्वी यादव की साइकिल यात्रा 8 बजे सुबह की जगह शाम तीन बजे  शुरू हुई.  शनिवार को बारिश थमने के बाद बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गया से अपनी एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ यात्रा की शुरुआत कर दी थी. अपने हजारों समर्थकों के साथ नारा लगाते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी के खिलाफ हुंकार भर साइकिल यात्रा शुरू कर दी. लेकिन 35 किलो मीटर जाते जाते इसे स्थगित करने का एलान कर दिया .

बारिश ने तेजस्वी यादव की रैली की शुरुआत खराब कर दी. बारिश की वजह से तेजस्वी साइकिल से नहीं रिक्शे से बोधगया मंदिर पहुंचे. उसके बाद तेजस्वी ने कहा कि यह यात्रा राजनीतिक नही बल्कि सामाजिक चेतना जागृत करने को लेकर है. 2019 का चुनाव बीजेपी के लिए आखिरी होगा. उन्होंने बिहार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के हर जिले में महिलाएं व बच्चियां सुरक्षित नही है. देश मे नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक दामिनी की घटना से देश जल उठा था. जबकि बिहार में 29 बच्चियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है और मुख्यमंत्री खामोश है. सीएम की यह चुप्पी आपराधिक चुप्पी है.

बीजेपी और जेडीयू ने तेजस्वी के साइकिल मार्च के स्थगित हो जाने पर चुटकी ली है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 35 किलो मीटर में ही साइकिल की हवा निकल गई.पटना आते आते लालटेन भी बारिश में बुझ जायेगी.बीजेपी नेता बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि तेजस्वी के संकल्प में कितना दम है, पता चल गया. जो मामूली बारिश से दिग जाए वो राजनीतिक तूफ़ान का सामना भला कैसे करेगा?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.