सिटी पोस्ट लाइव : अब जेडीयू ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पीए मणि यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.अब जेडीयू महिला मोर्चा आज डीजीपी से मिलकर मणि यादव के खिलाफ कारवाई की मांग करेगी. जेडीयू महिला मोर्चा का कहना है कि तेजस्वी यादव महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं जबकि खुद उनके ऊपर लड़कियों से छेड़खानी का आरोप लग चूका है. उनका पीए भी देह व्यापार का आरोपी है.
गौरतलब है कि जेडीयू नेता पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव के PA मणि यादव देह व्यापार के आरोप में पटना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गए थे. मणि यादव को तेजस्वी यादव का रिश्तेदार भी बताया जाता है.यह मामला 2011 में गांधी मैदान थाणे में दर्ज हुआ था.नीरज ने आरोप लगाया था कि न्यायिक मौन झेल रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद जहां दुष्कर्म के आरोपी विधायक राजवल्लभ यादव को अपना सलाहकार बनाए हुए हैं, वहीं उनके तेजस्वी अपने पिता से आगे बढ़ते हुए देह व्यापार में शामिल होने के आरोपी मणि को ही अपना पीए बना रखा है.
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर जेडीयू की महिला प्रवक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी को पत्र लिखकर पूछा था कि आपने देह व्यापार के आरोपी को अपने घर में क्यों रखा है. इस चिट्टी में सवाल उठाया गया था कि जिस घर में कोई देह व्यापार का आरोपी रहता हो, लड़कियों से छेड़खानी के आरोपी रहते हैं, उसको महिला सुरक्षा पर बोलने का क्या अधिकार है?
Comments are closed.