City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली में खूब बरसे तेजस्वी, कहा- बिहार में राक्षस राज, दोषियों को बचा रहे नीतीश कुमार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकाण्ड को लेकर दिल्ली में आयोजित आरजेडी नेता तेजस्वी यादव् का धरना का कार्यक्रम हित शो रहा. धरना में शामिल होने राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल और शरद यादव समेत विपक्ष के कई नेता पहुंचे. राहुल गांधी और केजरीवाल ने तो सीधे सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधने से परहेज किया .लेकिन तेजस्वी यादव ने जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला.

बालिका गृह में बच्चियों के शोषण मामले में राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने बोलते हुए कहा कि बिहार में जंगल नहीं बल्कि राक्षसराज है. आरोपियों को बचाया जा रहा है. दिल्‍ली में जंतर-मंतर तक कैंडल मार्च से पहले रैली को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम ने कहा कि कोई कितना भी ताकतवर क्‍यों न हो उसे फांसी पर चढ़ाया जाए. जो कुछ हमने देखा है वह भयानक है और चाहते हैं कि दोषियों को सजा दी जाए. तेजस्‍वी ने कहा कि उनकी सात बहनें हैं, उनकी बेटियां हैं और इस घटना से वो बहुत आहात और दुखी हैं.उन्होंने कहा कि वो कोई राजनीतिक स्टंट नहीं कर रहे. यह धरना का कार्यक्रम एकजुटता घृणित काम करने वाले लोगों को बेनकाब करने के लिए है. मैं विधानसभा में यह मामला उठा रहा हूं और अब मैं यहां पर नीतीश कुमार की आत्‍मा को जगाने के लिए आया हूं.’

 

उन्‍होंने कहा, ‘नीतीश कुमार के लिए मेरे पास सवाल हैं. उन्‍हें इस मामले पर बोलना होगा लेकिन वह अभी भी कुछ नहीं कर रहे. ब्रजेश ठाकुर का नाम एफआईआर से गायब है. यह शेल्‍टर होम रिहायशी इलाके में था. ब्रजेश ठाकुर के इस शेल्‍टर होम में सभी नियम तोड़े गए. नीतीश जी दोषियों को बचा रहे हैं.’इस कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वो यहाँ केवल बिहार में हुई घटना के लिए नहीं आये हैं. पुरे देश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. हर तरफ असुरक्षा का माहौल है. हमें अपनी माँ बहनों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा.राहुल गांधी सीधे नीतीश कुमार पर हमला करने से बचते नजर आये.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.