City Post Live
NEWS 24x7

सीएबी पर तेजप्रताप का ट्वीट-‘ हजार चुनाव जीतने से अच्छा संविधान को हारने से बचाएं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सीएबी पर तेजप्रताप का ट्वीट-‘ हजार चुनाव जीतने से अच्छा संविधान को हारने से बचाएं

सिटी पोस्ट लाइवः सीएबी यानि सिटीजन अमेंडमेंड बिल को लेकर बिहार की विपक्षी पार्टियां आक्रामक है। आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएबी और एनआरसी को लेकर धरने पर बैठे थे। तेजस्वी केा बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियों का साथ मिला। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को गोडसे और गोलवलकर का चेला बता दिया तो अब तेजप्रताप यादव ने भी हुंकार भरी है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ हजार चुनाव जीतने से अच्छा है कि हम संविधान को हारने से बचा लें। संवैधानिक मूल्यों को बचाए रखने के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करना है, मेरे पिताजी के राजनीतिक पाठशाला में मुझे यही पढ़ाया गया है।’

आपको बता दें कि सीएबी को लेकर बिहार की राजनीति इसलिए भी गर्म है क्योंकि जेडीयू ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया है और जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अपनी पार्टी के फैसले का खुलकर विरोध कर रहे हैं। पहले उन्होंने जेडीयू के फैसले को पार्टी के संविधान के विरूद्ध बताया तो आज उन्होंने नीतीश कुमार को नसीहत दी कि 2015 का विधानसभा चुनाव याद दिलाया और कहा कि लोगों ने आप पर भरोसा कर आपको चुनाव जितवाया था।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.