City Post Live
NEWS 24x7

मीसा भारती के लिए आज जीतन राम मांझी के साथ मनेर में वोट मांगेंगे तेजप्रताप यादव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मीसा भारती के लिए आज जीतन राम मांझी के साथ मनेर में वोट मांगेंगे तेजप्रताप यादव

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बिहार में सीटों पर दावेदारी को लेकर राजनीति का खेल शुरू हो गया है. आज RJD नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव मंगलवार को पटना से सटे मनेर में रोड शो और सभा करने जा रहे हैं. इस सभा के मदद से तेजप्रताप एक साथ दो निशाना साधेंगे. वो अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के लिए इलाके के लोगों से वोट मांगेगे तो दूसरी तरफ अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करेंगे. बदलाव यात्रा के तहत तेजप्रताप यादव आज मनेर पहुंचेंगे. तेजप्रताप यादव के साथ उनका काफिला भी होगा वहीं इस सभा में उनके साथ हम पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत आरजेडी के कई नेता भी रहेंगे.

तेजप्रताप यादव आज  चितनाव से मनेर तक रोड शो शुरू करेगें. दिन के तीन  बजे मनेर गांधी मैदान में सभा करेंगे.इस सभा में वो अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के लिए वोट मांगेंगे.अपनी बहन को जीत दिलाने के लिए लोगों से अपील करेंगे. उनकी सभा को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. तेजप्रताप मनेर सीट से लगातार अपनी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की दावेदारी कर रहे हैं और उनके लिए कैंपेनिंग भी. मांझी से मिलकर तेजप्रताप ने मनेर की सभा में शामिल होने का आग्रह किया था. दोनों नेताओं के बीच सोमवार की शाम पटना स्थित आवास पर बंद कमरे में मुलाकात हुई थी.

गौरतलब है कि इस सीट से RJD के प्रवक्ता भाई बिरेन्द्र भी चुनाव लड़ने का दावा ठोक चुके हैं.ये सीट लालू यादव के लिए बहुत मायने रखता है. वो यहाँ से चुनाव तो लड़े लेकिन जीत नहीं पाए. अपने ही दोस्त रंजन यादव से हार गए. उसके बाद जब उनकी बेटी मिसा भारती मैदान में उतरी तो चाचा रामकृपाल यादव ने उन्हें हरा दिया. मिसा भारती किसी भी कीमत पर ये सीट जीतना चाहती हैं. अब देखना ये है कि लालू यादव इस सीट से किसको चुनाव लड़ाते हैं. राज्य सभा सांसद अपनी बेटी मिसा भारती को या अपनी पार्टी के प्रवक्ता भाई बिरेन्द्र को.

यह भी पढ़ें – वित्तमंत्री सुशील मोदी ने सदन में पेश किया बजट, हंगामे और शेरो-शायरी के बीच पेश हुआ बजट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.