सिटी पोस्ट लाइव: लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. लगातार वे अपने बयानों के जरिये सुर्खियां बटोर रहे हैं. कल ही उन्होंने राजद कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान मीडियाकर्मियों पर आक्रोशित हो गए. वहीं, एक बार फिर से वे फेसबुक के जरिये मीडियाकर्मियों पर अपनी भड़ास निकाली. फेसबुक के जरिये पत्रकारों को लेकर उन्होंने अपना आपा खो दिया है मीडियाकर्मियों पर ही ऍफ़आईआर करने की धमकी दे डाली.
अपने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि, कुछ लोग बेवजह तूल दे रहे हैं और लालू यादव के परिवार को बदनाम कर रहे हैं. कल भी तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह की नाराजगी की गलत खबर चलाने की बात कह कर मीडिया वालों पर ही केस दर्ज किये जाने की धमकी दे डाली थी. वहीं, तेजस्वी यादव की तस्वीर तेजप्रताप के पोस्टर में नहीं होने को लेकर कहा कि, इससे पहले चुनाव के दौरान तेजस्वी के तस्वीर में किसी का फोटो नहीं लगा था तो कोई परेशान नहीं था.
साथ ही का कहा कि, हम लोगों ने उस वक़्त कोई सवाल खड़ा नहीं किया. कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी की तस्वीर छूट जाती है लेकिन इस पर बढ़ा चढ़ाकर बताना ठीक नहीं है. बता दें कि, इससे पहले भी तेजप्रताप ने इस मामले को लेकर कहा था कि, तेजस्वी यादव उनके दिल में बसते हैं. वे तो अर्जुन है. इस तरह के तस्वीर से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है. वहीं, जगदानंद सिंह को लेकर भी छात्र राजद की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने तंज कसा था, जिसको लेकर वे काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.
Comments are closed.