City Post Live
NEWS 24x7

मानव श्रृंखला पर भड़के तेजप्रताप यादव, कहा-” पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है”

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मानव श्रृंखला पर भड़के तेजप्रताप यादव, कहा-” पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है”

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले कुछ दिनों से अपने पारिवारिक विवाद में फंसे, शांत पड़े  लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. तेजप्रताप यादव ने भी ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. कल तक नीतीश को चाचा और पलटूराम कहने वाले तेजप्रताप यादव ने उन्हें पलटूआ की संज्ञा से नवाजा है. तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर लिखा है कि बिहार का गरीब, किसान, युवा लाचार है, बेरोजगार है,तब कैसी सुशासन की सरकार है.अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए. पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है.सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है.

गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आह्वान पर बनने वाली मानव श्रृंखला के खिलाफ आरजेडी ने मोर्चा खोल रखा है. जल-जीवन हरियाली अभियान की जागृति की लिए इस मानव श्रृंखला बनायी जा रही है. इसे आरजेडी ने पैसे की बर्बादी और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर अपना चेहरा चमकाने की कवायद बताया है. लेकिन आरजेडी के इस विरोध के बीच कई ऐसे नेता है जो नीतीश के समर्थन में उतर आए हैं और उन्होनें तेजस्वी यादव को सामाजिक मुद्दों पर राजनीति से हट कर समर्थन करने की अपील की है. राजद के एमएलए फराज फातमी, शक्ति यादव,महेश्वर यादव,एमएलसी संजय प्रसाद समेत कांग्रेस एमएलए संजय तिवारी और वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने भी पर्यावरण को बचाने की नीतीश कुमार की मुहीम की तारीफ़ की है लेकिन कहा है कि मानव श्रृंखला पर करोड़ों रूपये खर्च करने की कोई दरकार नहीं थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.