City Post Live
NEWS 24x7

गृह प्रवेश से पहले श्रीमद भागवत कथा करा रहे हैं तेजप्रताप यादव.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताने के बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान को लेकर मचे बवाल के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने श्रीमद भागवत कथा कराने का ऐलान किया है.माना जा रहा है कि रामचरित्र मानस पर छिड़ी सियासत को शांत करने के लिए तेजप्रताप यादव श्रीमद भगवत कथा का आयोजन करने जा रहे हैं.बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव. तेजप्राताप यादव ने अपने पटना स्थित आवास 3 स्टैंड रोड पर भागवत कथा का आयोजन किया है.

भागवत कथा का कथावाचन वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज करेंगे. तेजप्रताप ने अपने आवास पर होने वाले भागवत कथा को सुनने के लिए बिहार वासियों को खुला आमंत्रण दिया है. इस कथा में कोई भी व्यक्ति बैठकर कथा सुन सकता है.2 फरवरी से 8 फरवरी तक तेजप्रताप यादव अपने आवास 3 स्टैंड रोड में भागवत कथा का आयोजन करने जा रहे हैं.
तेजप्रताप यादव फिलहाल 2M स्टैंड रोड में रह रहे हैं. विधायक के तौर पर वो इसी आवास में रहते आए हैं पर वन एवं पर्यावरण मंत्री बनने के बाद नया आवास अलॉट किया गया.

तेजप्रताप यादव का नया पता अब 3 स्टैंड रोड होगा. गठबंधन बदलने के बाद पद से हटते ही यह आवास तेजप्रताप यादव को अलॉट हुआ है. इस आवास में प्रवेश से पहले वो भागवत कथा का आयोजन कर रहे है. इससे पहले भी तेजप्रताप यादव भागवत कथा का आयोजन करते रहे हैं. पिछले साल जन्माष्टमी के मौके पर भी तेजप्रताप यादव ने भागवत कथा का आयोजन कराया था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.