प्रैक्टिस के दौरान तेजप्रताप यादव साइकिल से गिरे, अपने कार्केट से ही टकरा गए
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 28 जुलाई को सरकार की बिफलाताओं और बढ़ते अपराध के खिलाफ साइकिल यात्रा शुरू कर रहे हैं.लेकिन इस साइकिल यात्रा में तेजस्वी कहीं आगे नहीं निकल जाएँ, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अभी से साइकिलिंग प्रैक्टिस में जुट गए हैं.आज तेजप्रताप यादव सुबह सुबह साइकिल प्रैक्टिस करने निकल गए. इस साइकिलिंग के प्रैक्टिस में तेजप्रताप अपने ही सुरक्षा कार्केट से टकरा कर सड़क पर गिर गए. सड़क पर गिरे तो उन्हें चोट भी आई. थोडा बहुत खून भी बहा लेकिन कैमरे के सामने खून पोछने और मरहम पट्टी करवाने की बजाय वो फिर से संभले और साइकिल पर सवार हो गए.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैदान-ऐ-जंग में जब वो उतरे हैं तो गिरेगें और उठेगें.लेकिन हिम्मत नहीं हारेगें.तेजप्रताप यादव ने कहा कि एनडीए को भागना है देश को बचाना है तो ऐसे खतरों का सामना करना ही पड़ेगा.जाहिर है 28 जुलाई को शुरू होनेवाले साइकिल यात्रा के दौरान अपने हाई वोल्टेज ड्रामा के जरिये अपने भाई तेजस्वी पर भारी पड़ जाने की कोशिश करेगें.गौरतलब है कि बढ़ते अपराधिक मामलों के खिलाफ 28 जुलाई को तेजस्वी यादव अपने समर्थकों के साथ बोध गया मंदिर से पूजापाठ करने के बाद अपनी 125 किलो मीटर की साइकिल यात्रा करेगें. गौरतलब है कि पिछले महीने गया में एक डॉक्टर की पत्नी और बेटी के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. उस घटना के बाद ही तेजस्वी यादव ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के खिलाफ यात्रा शुरू करने का एलान किया था .
Comments are closed.