City Post Live
NEWS 24x7

जगदानंद पर भारी पड़े तेजप्रताप, अपने चहेते को बना दिया छात्र RJD का प्रदेश अध्यक्ष

तेजप्रताप ने फिर से किया छात्र राजद का गठन, अपने इस करीबी आकाश यादव को बनाया अध्यक्ष.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) एकबार फिर से पुरे फॉर्म में हैं.तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के विरोध के वावजूद अपने चहेते आकाश यादव (Aakash Yaday) को पार्टी के स्टूडेंट विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. तेजप्रताप ने ऐलान करते हुए कहा कि अब पार्टी के छात्र राजद (Rashtriy Janta Dal Student Wing) की कमान आकाश संभालेंगे. तेजप्रताप ने अपने सरकारी आवास 2M स्टैंड रोड पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को माला पहनाकर उन्हें पार्टी का मनोनीत लेटर भी सौंप दिया.

गौरतलब है कि आकाश यादव तेजप्रताप यादव के बेहद करीबी हैं.इन्हें छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए तेजप्रताप लंबे समय से जद्दोजेहद कर रहे थे. जगदानंद सिंह के विरोध के कारण तेजप्रताप फैसला नहीं ले पा रहे थे.लेकिन आखिरकार जीत तेजप्रताप यादव की हुई.सूत्रों के अनुसार लालू यादव के हस्तक्षेप के बाद जगदानंद सिंह को पीछे हटना पड़ा.जगदानंद सिंह ने लालू यादव के निर्देश पर तेजप्रताप यादव के छात्र संगठन के कामकाज में हस्तक्षेप करना जैसे ही बंद किया, तेजप्रताप यादव ने अपने चहेते आकाश यादव को कमान सौंप दी.

जगदानंद सिंह आखिरकार हार गए.लेकिन वो अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अब ये कह रहे हैं कि उनके निर्देश पर ही तेजप्रताप ने आकाश यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप यादव ने आकाश यादव को पद सौंपने के पहले न तो जगदानंद सिंह से कोई संपर्क साधा और ना ही बाद में. जगदानंद सिंह अभी भी यहीं कह रहे हैं कि अपने सिद्धांतों से उन्होंने कभी न कोई समझौता किया है और ना ही करेगें.तेजप्रताप यादव छात्र राजद के संरक्षक हैं.इस नाते उन्हें  पार्टी के छात्र विंग का फिर से गठन करने का पूरा अधिकार था.

दरअसल, तेजप्रताप यादव विधान सभा चुनाव में अहम् भूमिका निभाना चाहते हैं.अभी से ही वो चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.वो अपनी  एक मजबूत टीम बना रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी  बड़ी भूमिका रह सके.अंदरखाने में इस बात की खूब चर्चा है कि लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को जगदानन्द सिंह और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया है.लेकिन तेजप्रताप यादव कहाँ किसी की सुनने वाले हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.