बृज की गोपियों संग तेजप्रताप ने खेली लट्ठमार होली.
बने कृष्ण , बजाई बांसुरी , वीडियो कॉल पर लालू-राबड़ी और भाई तेजस्वी को दी होली की बधाई.
सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव की हुडदंग होली देश भर में मशहूर है.लालू यादव की हुडदंग होली की परंपरा को उनके बड़े बेटे ,पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने जारी रखा है.बुधवार को पटना में तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर जमकर होली खेली. इस दौरान तेज प्रताप भगवान कृष्ण के रूप में नजर आये. उन्होंने इस दौरान ना सिर्फ बांसुरी बजाई बल्कि बृज से बुलाई गोपियों के साथ लट्ठ मार होली भी खेली. उन्होंने पिता लालू यादव को वीडियो कॉल भी किया और उन्हें होली की बधाई भी दी. तेज प्रताप ने सभी कलाकारों को वृंदावन से होली के लिए बुलाया था. यह सारे कलाकार बृजवासी ही हैं.
गौरतलब है कि लालू यादव हर त्योहार पर जबरदस्त माहौल बना देते थे ठीक उसी तरह तेजप्रताप यादव भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते नजर आये. लोगों को उम्मीद थी कि इस साल लालू यादव जमकर होली खेलेंगे, लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू फिलहाल दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती के पास हैं.लालू के होली पर नहीं होने से इस बार भी समर्थकों में मायूसी देखि गई. लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली काफी फेमस रही है. वो हटकर अपने देसी अंदाज में होली मनाते थे. लालू-राबड़ी शासनकाल में उनके आवास पर होली के दिन सुबह से ही नेताओं और समर्थकों की भीड़ जुटने लगती थी. लालू यादव खुद सबके बीच बैठकर होली के गाने गाते थे.
होली के दिन अपने पिता की होली की परंपरा को आगे बढाते हुए तेजप्रताप यादव ने लट्ठमार होली का आयोजन किया.तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सभी को न्योता भी दिया था.उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था – प्रत्येक वर्ष की तरह होली महापर्व के अंतर्गत लठ-मार होली का आयोजन आठ मार्च 2023 को तीन स्ट्रैंड रोड पटना में मनाया गया. इस वर्ष ब्रज की होली की तरह ही यहां पर लट्ठ मार होली खेली जाएगी. इसके लिए तेज प्रताप ने पटना वासियों को आमंत्रित किया था.
Comments are closed.