तेज प्रताप ने सीएम नीतीश की कार्यकर्ता रैली पर कसा तंज, कहा गांधी मैदान नीचे धंसने जैसी आई खबर
सिटी पोस्ट लाइव: पटना के गांधी मैदान में आयोजित जेडीयू की कार्यकर्ता रैली पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने तंज कसा है. तेज प्रताप यादव ने कहा की,गांधी मैदान नीचे धंसने जैसी खबर आ रही है.
बता दे की, तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा की, बधाई हो चच्चा.., पूरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पड़ गया. गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है.
बधाई हो चच्चा..
पुरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पर गया।
गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है।।— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 1, 2020
ये भी पढ़े : आरजेडी की डोमिसाईल नीति पर बोले गिरिराज, तेजस्वी को लिया आड़े-हाथ
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्म दिन के मौके पर लगातार दूसरी बार आज के दिन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे कही न कही कार्यकर्ताओं की संख्या कम दिखने पर विपक्षी पार्टियों ने तंज लिए. वही तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट कर इस बात को लेकर निशाना साधा.
गौरतलब है की, सीएम नीतीश कुमार के जन्म दिन के अवसर पर गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया. ये दूसरी बार है जब आज के दिन सम्मलेन का आयोजन हुआ है. वही सम्मलेन का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. सम्मलेन में भारी संख्या में तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने 2020 में नीतीश के नारे लगाए. मुख्यमंत्री के साथ कई दिग्गज नेता मंच पर दिखे. जहा सभी ने मुख्यमंत्री को बधाई दी. बताया जाता है की, इस सम्मेलन से ही जेडीयू ने चुनावी संखनाद कर दिया है.
Comments are closed.