तेज प्रताप ने किया तेजस्वी के संबोधन का बायकाट, मीटिंग छोड़ निकल गये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आजकल राबडी देवी के आवास पर मजमा लगा हुआ है. दरअसल, पार्टी के राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे हुए हैं. खबर है कि राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव ने जैसे ही बोलना शुरू किया उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव उठकर चले गए. आरजेडी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान मंच पर लालू प्रसाद यादव के साथ तेज प्रताप यादव भी मंच पर थे. बैठक को जैसे ही तेजस्वी ने संबोधित करना शुरू किया, तेज प्रताप अचानक कुर्सी से उठे और तेजी से मंच से उतर कर बैठक से बाहर निकल गए. तेज प्रताप के इस कदम से पिता लालू प्रसाद यादव कुछ परेशान दिखे.

आरजेडी कार्यकारिणी की बैठक से पहले से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कहा जा रहा था कि बैठक में लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी या तेजस्वी यादव को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इस बीच तेजस्‍वी को पार्टी का अध्‍यक्ष बनाए जाने की अफवाह भी उड़ी, जिसे खुद लालू ने पहले ही खारिज कर दिया था. हालांकि, इसका पहला खंडन तेज प्रताप ने ही किया था. तेज प्रताप ने कहा था कि आरजेडी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष उनके पिता लालू प्रसाद थे, हैं और भविष्य में भी रहेंगे. तेजप्रताप के अंदाज से तो यहीं लगता है कि दोनों भाइयों के बीच अभी भी जंग जारी है. कार्यकारिणी की बैठक में पहले दिन भी लालू यादव के दायें-बाये तेजस्वी यादव और मिसा भारती ही नजर आईं.

Share This Article