City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी के साथ तेजप्रताप भी नीतीश सरकार पर हमलावर, कहा-न नया खोला न पुराने में जोड़ा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जारी कोरोना महामारी को लेकर एक तरफ तेजस्वी यादव बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, तो वहीं तेजप्रताप भी ट्वीट कर निशाना साधा है. साथ ही कोरोना के इस दौर में अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर भी सुझाव दिए हैं. तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होते हुए नीतीश चाचा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए न तो नया अस्पताल तैयार किए और ना ही जरूरत के हिसाब से पुराने में बेड जोड़े हैं। अब जरूरी यह है कि बंद पड़े अस्पताल को खोल जनता को राहत दें।

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मोकामा में बंद पड़े नाजरथ अस्पताल को फिर से शुरू करने की अपील की है. तेज प्रताप ने लिखा कि बिहार को तत्काल COVID संकट से निपटने के लिए आपातकालीन उपायों की आवश्यकता है। मौजूदा बुनियादी ढांचे का सही उपयोग इसके लिए एक स्वागत योग्य कदम होगा। मोकामा में बंद पड़े 100 एकड़ के नाज़रथ अस्पताल को शुरू किया जा सकता है।

बता दें इससे पहले तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि, “BJP-JDU एक सोची समझी तुच्छ नीति के तहत अपनी Fixed और Friendly ‘छींटाकशी’ से ज्वलंत मुद्दों व सरकार की नाकामी से ध्यान भटकाने के लिए CM के इशारे पर नौटंकी कर रहे है। इन बेशर्म नेताओं को बेड, डॉक्टर, ऑक्सीजन, वैक्सीन, दवा, वेंटिलेटर व ईलाज की कमी से मर रहे लोगों की कोई परवाह नहीं है।” वहीं, ट्वीट के जरिये कहा कि,”आँकड़ों को 20-30 गुणा कम कर और आपसी नूराकुश्ती से लोगों का ध्यान भटकाकर BJP-JDU वाले समझते है कि लोगों को इनकी कामचोरी और धूर्तता के कारण रोज हो रही हज़ारों मौतों के बारे में पता नहीं चलेगा। इस सरकार के पास ना दिल है,ना दिमाग,ना लगन और ना ही संवेदना।”

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.