अधिकारियों की टीम कोटा पहुंच चुकी है, जल्द वहां से भी बच्चों को लेकर आएंगे: मुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि अधिकारियों की एक टीम राजस्थान के कोटा पहुंच चुकी है और जल्द ही वहां से भी सभी छात्रों -छात्राओं को सरकार अपने घर वापस पहुंचाने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह ही दिल्ली से अधिकारियों की टीम कोटा के लिए रवाना हुई और दोपहर तीन बजे तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि इन बच्चों को ट्रेन से वापस लाया जाएगा या फिर यात्री बस के माध्यम से वापस लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्य सचिव लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे है, वहीं राजस्थान से झारखंड के प्रवासी श्रमिकों और बच्चों को वापस लाने की जिम्मेवारी वरिष्ठ आईएएस हिमानी पांडेय को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
अभी सरकार को जो सूची मिली है,उसके तहत करीब तीन हजार से अधिक बच्चे कोटा में फंसे है। इन्हें लाने के लिए 100 से 150 यात्री बसों की व्यवस्था की गयी है, लेकिन यात्री बस से इतनी दूरी तय करना और रास्ते में खाने-पीने की व्यवस्था करना मुश्किल है, इसलिए केंद्र सरकार से बातचीत कर विशेष ट्रेन की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले राज्य सरकार वापस लौटने वाले सभी कामगारों और बच्चों का स्वागत करेगी और फिर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रहने की समुचित व्यवस्था करेगी, वहीं यह स्पष्ट निर्देश मिला है कि कोरोना संदिग्ध मरीजों को घरों में भी रखा जा सकता है, बशर्ते धर वाले आवश्यक एहतियात बरते और सुरक्षा मानकों का पालन करें। उन्होंने कहा कि आने कई बीमारियों में भी यह देखा गया है कि घरों में भी लोग मरीज का समुचित ध्यान रखते है और मरीज जल्द स्वस्थ हो जाता है।
Comments are closed.