City Post Live
NEWS 24x7

फोल्डर गायब होने वाले शिक्षकों को बर्खास्त करने की धमकी से बिफरा शिक्षक संघ.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में एक लाख से ज्यादा उन नियोजित शिक्षकों की नौकरी खतरे में है जिनकी नियोजन की फाइल शिक्षा विभाग से गायब है.पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर नियोजित शिक्षकों के कागजात की जांच कर रहे निगरानी विभाग को करीब एक लाख नियोजित शिक्षकों के फोल्डर नहीं मिले हैं. सूबे के शिक्षा मंत्री के अनुसार फोल्डर गायब होने वाले शिक्षकों को बर्खास्त करने की तैयारी है.सरकार के इस फैसले को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के इस बयान पर नाराजगी जताई है और बिना जांच बर्खास्तगी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

शिक्षण संघ के अनुसार फोल्डर फाइल नहीं मिलने वाले एक लाख शिक्षकों के बर्खास्तगी का बयान शिक्षकों को परेशान करने की मंशा है. विभागीय लापरवाही में अधिकारियों पर कार्रवाई के बजाए शिक्षकों को बली का बकरा बनाया जा रहा है. अगर कार्रवाई करनी है तो एक लाख शिक्षकों का फोल्डर गायब करने वाले फोल्डर कस्टोडियन, डीईओ तथा नियोजन इकाई पर की जानी चाहिए. फोल्डर का कस्टोडियन विभागीय पदाधिकारी के अनुमदनोपरांत नियोजन इकाई होता है. लिहाजा दोषी विभागीय अधिकारी और नियोजन इकाई है. शिक्षक संघ के अनुसार पिछले दिनों सभी शिक्षकों ने नियोजन पत्र सहित सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड कर दिया है.

शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार जांचकर फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करें, इससे संघ को कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन बिना जांच फर्जी करार दिए जाने पर शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे व सड़क से कोर्ट तक जोरदार आन्दोलन होगा. एक लाख नियोजित शिक्षकों के फोल्डर नहीं मिलने से बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि बिना प्रमाणपत्र जमा कराए नियोजन इकाई ने उन्हें कैसे नौकरी दे दी.आखिर इस गडबडझाले के लिए कौन जिम्मेवार है?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.