City Post Live
NEWS 24x7

ससुर के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप यादव,कहा-‘परिवार से बाहर नहीं जाएगी सारण सीट’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

ससुर के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप यादव,कहा-‘परिवार से बाहर नहीं जाएगी सारण सीट’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। एक निजी टेलीवीजन चैनल के कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव ने कहा कि सारण सीट लालू यादव की सीट थी और यह हमारी पारम्परिक सीट है इसलिए यह सीट किसी बाहरी व्यक्ति के हाथ नहीं जानी चाहिए और अगर कोई बाहर का व्यक्ति इस सीट से चुनाव लड़ेगा तो मैं निर्दलीय यहां से चुनाव लड़ूंगा।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह आरजेडी के अंदर एक लालू-राबड़ी मोर्चा बनाया गया है. जिसमें आरजेडी के 20 सीटों पर घुमेंगे और निर्दलीय लोग जो आरजेडी से बिखड़ गए हैं उन्हें इकट्ठा करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी में ही कार्यकर्ताओं और नेताओं को नकारा जा रहा है.उन्होंने कहा पार्टी में 15 सालों से जो लोग काम कर रहे हैं. जो पार्टी को सीचने का काम कर रहे हैं. उन्हें नकारा गया है. उनके लिए तेजप्रताप यादव खड़ा है और उनको आगे बढ़ाने के लिए ही लालू राबड़ी मोर्चा बनाया गया है. इन लोगों को जगह दिलाने के लिए ही मोर्चा बनाया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.