City Post Live
NEWS 24x7

वोट डालने पहुंचे तनवीर हसन ने कहा- लड़ाई मेरे और गिरिराज सिंह के बीच, और कोई नहीं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

वोट डालने पहुंचे तनवीर हसन ने कहा- लड़ाई मेरे और गिरिराज सिंह के बीच, और कोई नहीं

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के चैथे चरण के तहत बिहार में भी समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, उजियारपुर और दरभंगा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. बेगूसराय की लड़ाई को त्रिकोणीय माना जाता रहा है. इस लड़ाई में पहले नंबर पर गिरिराज सिंह को हीं बताया जाता रहा है. कन्हैया और तनवीर हसन दूसरे और तीसरे पायदान के बीच डोलते रहे हैं लेकिन बेगूसराय की ग्राउंड रिपोर्ट अब बताती है कि वोटिंग के दिन वहां का सियासी खेल बदल गया है. कन्हैया लड़ाई में लौट आए हैं और न सिर्फ लड़ाई में लौट गये हैं बल्कि गिरिराज सिंह के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गये हैं. लेकिन इस बीच तनवीर हसन ने बड़ा बयान दिया है.

अनंत सिंह के आरोपों पर सीरियस हैं तेजस्वी, सीएम को कहा-‘जवाब काहे नहीं दे रहे हैं’

तनवीर हसन ने कन्हैया कुमार को लड़ाई से बाहर बताया है. वोट डालने पहुंचे तनीवर हसन से यह पूछे जाने पर कि आपकी लड़ाई किस से है है सीधे शब्दों में तनवीर हसन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों गठबंधन के बीच लड़ाई है तीसरा कोई भी कहीं से नहीं है. तनवीर ने बलिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय ऊपरी टोला के बूथ संख्या 46 में मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से रू-बरू होते हुए उन्होंने बिना कन्हैया का नाम लिए हुए आरोप लगाया कि कन्हैया एवं कन्हैया के आदमियों के द्वारा यह अफवाहें फैलाई जा रही है कि राजद द्वारा कॉम्युनिस्ट को समर्थन दे दिया गया जो कि बिल्कुल निराधार है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.