तनवीर हसन ने दाखिल किया नामांकन, नेताओं-कार्यकर्ताओं का उमड़ा हजूम
सिटी पोस्ट लाइवः बेगूसराय से राजद उम्मीदवार तनवीर हसन ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। तनवीर हसन पूरे काफिले के साथ आज अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। शहर के ट्रैफिक चैक से हजारों कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ खुले वाहन में तनवीर हसन डीएम आॅफिस पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन के दौरान कांग्रेस विधायिका अमिता भूषण, रामदेव राय, राजद विधायक उपेन्द्र पासवान, वीरेन्द्र महतो सहित महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा था।
आपको बता दें कि तनवीर हसन की वजह से बेगूसराय का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया, बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह और राजद के उम्मीदवार के रूप में तनवीर हसन बेगूसराय से ताल ठोक रहे हैं। हांलाकि कन्हैया कुमार इनकार करते रहे हैं कि बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबला है।
वे पहले भी बयान दे चुके हैं कि तनवीर हसन बेगूसराय की लड़ाई में नहीं है उनका सीधा मुकाबला गिरिराज सिंह से है हांलाकि तनवीर हसन 2014 के लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे। कन्हैया कुमार ने एक बार फिर यह कहा है कि मुकाबला कभी त्रिकोणीय नहीं होता बल्कि लड़ाई हमेशा आमने-सामने की होती है और बेगूसराय की लड़ाई भी आमने-सामने की हीं है। लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि तनवीर हसन की वजह से बेगूसराय की लड़ाई और दिलचस्प हो गयी है।
Comments are closed.