विरोधियों पर जमकर बरसे तेजप्रताप, कहा-भाइयों में हो रही फूट डालने की कोशिश
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव मोतिहारी के सूरजपुर गाँव पहुंचे. जहां आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लिया. अपराहन बेला में पहुंचे तेज प्रताप का राजद नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद तेज प्रताप ने कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही शंखनाद कर जिले में 2019 के लोकसभा के चुनाव की तैयारी की शुरुआत की. उसके बाद लोगों के आग्रह पर लालू के कन्हैया ने बांसुरी भी बजाई. अपने संबोधन में तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री पर अपनी भड़ास निकाली. साथ ही उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कुरुक्षेत्र का मैदान अब सजने वाला है. उसमे 2019 और 20 में आर-पार की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि विरोधी लालू एंड फैमिली को डैमेज करने के लिए चारों तरफ से लगा हुआ है.
तेज प्रताप ने इशारो-इशारों में तेजस्वी को भावी प्रधानमंत्री के पद का दावेदार बताते हुए कहा कि विरोधी दोनों भईयो में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन मै अपने अर्जुन तेजस्वी को हस्तिनापुर की गद्दी सौंपने के बाद, आगे की राजनीति देखेंगे. क्योंकि तेजवी को मैंने पहले की राजा घोषित कर दिया है. तेज प्रताप ने गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमले पर बोलते हुए कहा कि बिहारियों पर जहाँ हमला होगा वहां तेजस्वी का सुदर्शन चक्र चलेगा. उन्होंने कहा कि बिहारियों पर हमला होगा तो बिहारी चुपचाप नहीं बैठेगा. उसका जबाब दिया जायेगा. पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव कार्यक्रम के बगल में हो रहे रासलीला में भी पहुंचे और रासलीला के कलाकारों से बात की. इस दौरान तेजस्वी के साथ हरसिद्धि विधायक राजेन्द्र राम, विनोद श्रीवास्तव, कार्यक्रम के आयोजक राजद नेता डा. अभिषेक समेत कई पार्टी नेता मौजूद थे.
Comments are closed.