City Post Live
NEWS 24x7

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मधुबनी जिले के जयनगर स्टेशन के पास हादसा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मधुबनी जिले के जयनगर स्टेशन के पास हादसा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होते – होते टल गया. बिहार के मधुबनी जिले में एक सुपर फास्ट ट्रेन की तीन बोगियां बेपटरी हो गई है. बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन के डेरेल होने के बाद वहां यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कुछ देर के लिए पैदा हो गया. बेपटरी हुई ट्रेन को वापस से पटरी पर लाने का प्रयास जारी है.

मधुबनी सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता अरुण झा के अनुसार  मधुबनी में जयनगर स्टेशन के पास यह बड़ा हादसा हुआ है. जहां जयनगर स्टेशन के दक्षिणी गुमटी के पास सुपर फास्ट ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई हैं. रेलवे सुत्रों के मुताबिक ये हादसा संटिंग के दौरान हुआ है. फिलहाल इस घटना के बाद से आस पास के रेलवे स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं घटना से रेल रूट पर रेलवे का परिचालन प्रभावित हुआ है. हालांकि इस घटना में अभी किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि  रायबरेली के हरचंदपुर में मालदाटाउन से दिल्ली जा रही (14003 अप) न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी. इसमें छह यात्रियों की मौत हो गई थी तथा 25 चोटिल हो गए थे. मामले की जांच सीआरएस एसके पाठक कर रहे हैं. शुक्रवार को ड्राइवरों, गार्ड, सिग्नल इंस्पेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल मेंटेनरों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए थे. इस हादसे में बिहार के लोग भी शिकार हुए थे. रायबरेली ट्रेन हादसे में बिहार के मुंगेर जिले के सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. जिसमें से पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. मुंगेर के 37 लोग इस ट्रेन में सवार थे.

न्यू फरक्का एक्सप्रेस के डिरेलमेंट मामले की सच्चाई सामने आने लगी है. हरचंदपुर में लगा प्वाइंट बॉक्स शनिवार को लखनऊ लाया गया. जांच में इसकी सील टूटी पाई गई, जिससे साफ है कि प्वाइंट बॉक्स से छेड़छाड़ की गई है. इस बीच शनिवार को भी रेलकर्मियों के बयान दर्ज किए गए.लगातार इस तरह से हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं की वजह से ट्रेन यात्री दहशत में हैं. कब कौन ट्रेन कहाँ पलटेगी, किसी को नहीं पता.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.