धनबाद में पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज को बुधवार की सुबह धनबाद से रांची के राजेन्द्र आयुविज्ञान संस्थान (रिम्स) लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसके खून का सैंपल लेकर कोलकाता और पुणे लैब भेजा है। धनबाद के निरसा के रहने वाले बंटी भुइयां नाम के व्यक्ति में कोरोना वायरस का लक्ष्ण पाया गया है। एक सप्ताह पहले युवक को सर्दी, खांसी, सांस लेने में परेशानी और बुखार होने लगा। इलाज के लिए दवाएं दी गईं, जो उसपर असर नहीं कर रही थी ।
युवक को सिविल सर्जन कार्यालय बुलाया गया था। जहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। अधिकारियों के अनुसार युवक में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इसके आधार पर डाक्टरों द्वारा व्यापक जांच और इलाज के लिए उसे रांची रेफर करने के बाद उसे बुद्धवार को रिम्स लाया गया । एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) राज्य मुख्यालय के नाम युवक को एक पत्र भी दिया गया था। जिसे वह साथ लेकर रिम्स आया था। हालांकि रिम्स में खून का सैंपल और जरूरी जांच किए जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया है।
चीन में कोरोना फैलने के बाद युवक 17 दिन पहले 16 फरवरी को भारत आया था। नई दिल्ली हवाईअड्डा से 18 फरवरी को निरसा अपने घर पहुंचा था। वह चीन के ग्वांगचाऊ शहर में मोबाइल कंपनी में मेनुफैक्चर का ट्रेनी था। कोरोना से संक्रमित होने के शक के बाद उसे सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने 20 दिन के हाउस सर्विलांस पर रखा था। आईडीएसपी उसकी निगरानी कर रही थी।
कोराना वायरस का आतंक पूरे दुनिया में फैल चुका है। भारत में भी इसका असर दिख रहा है। भारत के कई शहरों में संदिग्ध मिले हैं। झारखण्ड में एहतेयातन रिम्स अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार करके रखा गया है। रिम्स अस्पताल को पूरी तरह तैयार कर रखा गया है। आइसोलेशन वार्ड में तमाम तरह की फैसिलिटी की व्यवस्था की गयी है। इससे पहले भी रिम्स में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को लाया गया था। लेकिन जरूरी जांच करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। फिलहाल अब तक झारखंड में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
हालांकि अब तक सिर्फ संदिग्ध मरीज ही मिले हैं। लेकिन कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज की शिनाख्त राज्य में अब तक नहीं हो पाई है। कल ही राज्य के मुख्य सचिव ने एक प्रेस ब्यान जारी कर झारखण्ड में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं मिलने की पुष्टी की है।
Comments are closed.