City Post Live
NEWS 24x7

‘शाटगन’ को सुशील मोदी की नसीहत, चुनाव लड़ने का ख्याल छोड़िए नहीं तो बहुत फजीहत होगी’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

‘शाटगन’ को सुशील मोदी की नसीहत, चुनाव लड़ने का ख्याल छोड़िए नहीं तो बहुत फजीहत होगी’

सिटी पोस्ट लाइवः पटना साहिब लोकसभा सीट पर इस बार लड़ाई दिलचस्प भी होगी और भीषण भी होगी क्योंकि महागठबंधन के उम्मीदवार शत्रुध्न सिन्हा और बीजपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला होगा। शत्रुध्न सिन्हा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं और सिन्हा जब बागी हो गये तो बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को टिकट थमा दिया है। बीजेपी ने अभी से शत्रुध्न सिन्हा पर हमला शुरू कर दिया है। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शत्रुध्न सिन्हा को मैदान छोड़ देने की नसीहत दे दी है।

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा-‘शत्रुजी’ मुफ्त की मित्रवत सलाह है। उम्र के इस पड़ाव पर अपनी और फजीहत मत कराईए। पटना साहिब में पांच भाजपा के एमएलए हैं। पोलिंग एजेंट भी आपको मिलना मुश्किल हो जाएगा। बेहतर होगा चुनावी जंग छोड़ दें और यशवंत क्लब में शामिल हो जायें!

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.