सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार का रविवार को कोरोना से निधन हो गया. वो 65 साल के थे. सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके अपने भाई की मौत की जानकारी दी है. बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे 65 वर्षीय छोटो भाई अशोक कुमार मोदी का दोपहर 02:45 बजे कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. पटना के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की पर वे नहीं रहे.
गौरतलब है कि सुशील मोदी के तीन भाइयों में अशोक कुमार मोदी सबसे छोटे थे. उनके निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी शोक व्यक्त किया है. राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में पटना के डॉक्टरों के प्रयास की सराहना की, हालांकि वे उन्हें बचा नहीं सके.
गौरतलब है कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनका निधन पटना के आईजीआईएमएस में हो गया. हरिनारायण चौधरी वर्ष 2003 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में समस्तीपुर से स्थानीय निकाय चुनाव के माध्यम से पहली बार विधान परिषद के रूप में चुने गए थे जिसके बाद वर्ष 2015 में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में स्थानीय निकाय चुनाव के माध्यम से बिहार विधानसभा में चुनकर गए थे.
Comments are closed.