गुजरात सरकार के बचाव में उतरे सुशील मोदी, कहा-अमरजीत की हुई है सड़क दुर्घटना में मौत
सिटी पोस्ट लाइव :गुजरात में एक बिहारी की हत्या की खबर को लेकर सियासत जारी है. इस बीच गुजरात सरकार के बचाव में उतरे बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि गया के अमरजीत की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई है. उन्होंने साफ कहा कि यह बिल्कुल गलत है कि गुजरात के सूरत में उसकी हत्या की गई. मोदी ने कहा कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणि और सूरत के सांसद सीआर पाटील से बातचीत की है. उन्होंने अमरजीत की हत्या होने से इनकार किया है. गौरतलब है कि गुजरात में अभी उत्तर भारतीयों खासकर बिहारियों के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच शुक्रवार की रात गया के रहने वाले अमरजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
अमरजीत के परिजनों ने इसे हत्या बताया है वहीं गुजरात सरकार इसे सड़क दुर्घटना बता रही है.यहाँ तक कि जेडीयू के नेताओं ने भी इसे हत्या मानकर ये बयान दे दिया कि अमरजीत के साथ जो कुछ हुआ है, वह दुखद है.र गया के कोच थाने के कोरिया गांव में अमरजीत के घर कोहराम मचा हुआ है. शनिवार के दिन भर उनके घर पर आस-पड़ोस और गांव के लोगों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी आना जाना लगा रहा. परिजनों ने शनिवार को ही आरोप लगाया था कि अमरजीत की हत्या हुई है, जबकि गुजरात पुलिस दुर्घटना का रंग देने में जुटी है. इस मामले में गुजरात के DGP शिवचंद्र झा ने भी बाइक एक्सीडेंट से मौत की बात कही थी.
परिवार ने दावा किया कि शुक्रवार की रात भी अमरजीत का भाई उसकी हत्या की शिकायत लेकर सूरत में थाने में पहुंचा था, जहां से उसे डांट कर भगा दिया गया. परिवार का कहना है कि अमरजीत की मौत एक्सीडेंट में कैसे हो सकती है, जबकि उसके बॉडी पर इस तरह के निशान नहीं है. उसके सर पर पिछले हिस्से में लोहे के रॉड या चाकू से वार के निशान देखे गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अस्पताल में अमरजीत के शव का पोस्टमार्टम हो गया है. शव के रविवार की शाम तक घर पहुंचने की उम्मीद है.लेकिन अब तो बिहार के मुख्यमंत्री भी अमरजीत की मौत सड़क दुर्घटना में होने का दावा कर रहे हैं.
Comments are closed.