सुशील मोदी का ट्विट, समस्याओं का समाधान भी हम ही लोग करेंगे.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में जलजमाव की समस्या पर एकबार फिर से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है-‘ हम चुनौती को अवसर में बदलेंगे. समस्याओं का समाधान भी हम ही लोग करेंगे.’सुशील मोदी ने आगे लिखा है-‘ काम करने वालों से ही लोग अपेक्षा करते हैं. कठिन दौर से बिहार को निकाला है. इस दौर से भी पटना को निकालेंगे’.
गौरतलब है कि पटना दस दिनों तक जल जमाव की वजह से बेहाल रहा. लोग अपने ही घरों में कैद हो गए थे. दस दिन तक वगैर बिजली पानी के उनका जीवन बड़ा कठिन हो गया था. खुद डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी पानी में तीन दिनों तक फंसे रहे बाद में उनको रेस्क्यू किया गया था. अभी भी पटना के कई इलाकों में जलजमाव है.
रविवार को जल जमाव पीड़ितों ने उनके राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि दस दिन के जल जमाव से उनका जीवन तबाह हो गया है. घर के सारे फर्नीचर और सामान नष्ट हो चुके हैं लेकिन अभीतक सरकार से कोई मदद नहीं मिली. जल जमाव पीड़ित मुवावजा की मांग कर रहे हैं.उनका कहना था कि वगैर सरकारी सहायता के उनका जीवन दुबारा पटरी पर नहीं लौट पायेगा.
Comments are closed.