City Post Live
NEWS 24x7

बिहार की जनता जेल से सरकार चलाने का अब लालू यादव को नहीं देगी मौका.

शहाबुद्दीन-राजबल्लभ यादव जैसे सजायाफ्ता लोग बिहार की जेलों में नहीं लगा पायेगें दुबारा दरबार.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार की जनता जेल से सरकार चलाने का अब लालू यादव को नहीं देगी मौका.

सिटी पोस्ट लाइव : जिस तरह से रांची जेल के सजायाफ्ता कैदी होने के वावजूद लालू यादव हर रोज ट्विट के जरिये बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साध रहे हैं और जेल में होते हुए भी राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं, बीजेपी के नेता गुस्से में हैं. जेल से नीतीश सरकार को 2020 में सत्ता से बेदखल कर देने लालू यादव के चुनावी नारे से नाराज बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने लालू यादव पर हमला बोला है.

लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं और रांची के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं, वहां उनके द्वारा जनता दरबार लगाए जाने की तस्वीर सामने आने के बाद सुशील कुमार मोदी ने हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की जनता 2020 में ऐसी गलती नहीं दोहरायेगी कि जेल से सरकार चले और लालू-शहाबुद्दीन-राजबल्लभ यादव जैसे सजायाफ्ता लोग दरबार लगायें.सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में जिस तरह से रघुबर सरकार के विकास कार्यों की अनदेखी करने के लिए आदिवासी-गैरआदिवासी का भेद डाला गया और दुष्प्रचार से बहुमत हासिल किया गया, उसका परिणाम सामने है.

हेमंत सोरेन सरकार ने एक सीट जीतने वाले आरजेडी को न केवल मंत्री-पद दिया, बल्कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के लिए जेल मैन्युअल की धज्जी उडायी जाने लगीं. वहां रोज लालू प्रसाद दरबार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 2020 में ऐसी गलती नहीं दोहरायेगी कि जेल से सरकार चले और लालू-शहाबुद्दीन-राजबल्लभ यादव जैसे सजायाफ्ता लोग दरबार लगायें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.