पेट्रोल मूल्य की आग बुझा देगी सरकार, सामूहिक उत्पात ही था बंद का असली चेहरा
सिटी पोस्ट लाइव : भारत बंद तो सफल रहा लेकिन इस दौरान हुए उपद्रव को सत्ताधारी दल ने एक बड़ा मुद्दा बना दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो बंद आर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन उप-मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने बंद को असफल करार देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को काबू में कर लेगी.
सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी राजघाट पर मानसरोवर का जल चढ़ा कर जिस भारत बंद का नेतृत्व करने निकले थे, उसमें इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख माब लिंचिंग की सबसे बड़ी त्रासदी के मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि सामूहिक उत्पात ही बंद का असली चेहरा था.
सुशील मोदी ने हमले के बाद फिर अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाये. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने चार आम बजट के जरिये जनता को कई प्रकार से राहत दी. तीन करोड़ गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया. जवानों को वन रैंक- वन पेंशन तो किसानों को फसल बीमा के साथ-साथ डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने की घोषणा की. दालों कीमत कम की, विकास दर 7 फीसद के पार और महंगाई दर 5 फीसद से नीचे रखने जैसी सफलता से आम लोगों का जीवन बेहतर बनाया. लेकिन नकारात्मकता से भरी पार्टियां केवल पेट्रोल-डीजल के दाम को तूल दे रही हैं. सरकार पेट्रोल मूल्य की आग बुझाने में भी जल्द सफल होगी.