लालू फैमिली एंड पार्टी पर सुशील मोदी का तगड़ा हमला : ‘तेजस्वी-राबड़ी का जेल जाना तय’
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एकबार फिर से लालू फैमिली पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी किस तरह की पार्टी है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जेल में हैं. आरजेडी के बड़े नेता शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में हैं. नाबालिग के साथ रेप मामले में राजबल्लभ यादव पर मुकदमा चल रहा है. इलियास हुसैन भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल पहुंच गये हैं. इलियास हुसैन कभी आरजेडी में नंबर-2 की हैसियत रखते थे.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू फैमिली पर तंज कसते हुए कहा कि जेल जाने की लाइन में उनके परिवार के कई लोग खड़े हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी चार्जशीटेड हैं. उन्होंने बड़ा हमला करते हुए कहा कि मेरे हिसाब से तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी का भी जेल जाना तय है, क्योंकि उनके खिलाफ भी एजेंसियों के पास पुख्ता प्रमाण है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव व राबड़ी देवी के बचने का कोई सवाल पैदा नहीं होता है. वक्त चाहे जीतना भी लगे, चारा घाटाले में तो सैकड़ों लोग जुड़े थे, इसलिए उसमें वक्त लगा. लेकिन, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से जुड़े केस में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले तेजस्वी यादव कह रहे थे कि 8 महीने हो गए अभी तक चार्जशीट फाइल नहीं हुई है. अब तो चार्जशीट भी हो गयी. मामले में दोनों के नाम से समन भी जारी हो गया. अब डेट पर डेट पड़ेगा और उन्हें हाजिर होना है.
सुशिल मोदी ने तंज कसते हुए कि लालू-राबड़ी का शाषण काल दो चीजों के लिए प्रसिद्ध था, एक लॉ एंड आर्डर और दूसरा बैड गवर्नेंस. अलकतरा घोटाले में आरजेडी नेता इलियास हुसैन को 4 साल की जेल की सजा होने पर सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी को चाहिए कि वह इलियास हुसैन को पार्टी से निकाल दे.
Comments are closed.