City Post Live
NEWS 24x7

JDU को सुशील मोदी की नसीहत, चुनाव दूर, विकास पर ध्यान दीजिए

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

JDU को सुशील मोदी की नसीहत, चुनाव दूर, विकास पर ध्यान दीजिए

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Bihar) सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पहलीबार अपने सहयोगी JDU (जनता दल यूनाइटेड ) को बिना नाम लिए सलाह दी है. सुशील मोदी ने ट्वीट किया है-‘राज्य में विधानसभा चुनाव होने में जब एक साल से ज्यादा वक्त बचा है, तब एनडीए के लिए यह चुनावी मोड में आने का नहीं, कार्यकाल की शेष अवधि में विकास के ज्यादा से ज्यादा काम करने का समय है.’ ‘राज्य में विधानसभा चुनाव होने में जब एक साल से ज्यादा वक्त बचा है. सलाह-चुनाव दूर, विकास पर ध्यान दीजिए”.

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व पटना में JDU के दफ्तर के बाहर एक चुनावी नारे वाला पोस्टर लगा है जिसको लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है.सुशील मोदी ने कहा है कि NDA के अंदर नेत्रित्व को लेकर कोई संशय नहीं है.उन्होंने गठबंधन में नेत्रित्व को लेकर किसी तरह की आशंका को खारिज किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि हमारे यहां नेतृत्व को लेकर न कोई संशय है, न कोई अन्तर्कलह है “.

दरअसल JDU दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में एक न्य स्लोगन दिया गया है- ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’ .इस स्लोगन को लेकर बीजेपी के साथ साथ विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि आखिर इस तरह के स्लोगन की जरूरत JDU को  क्यों पड़ी? जेडीयू (JDU) दफ्तर के सामने लगे इस पोस्टर ने बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अलावा किसी और के विकल्प की संभावना को खत्म कर दिया है. तो सवाल उठता है क्या जेडीयू के मन में किसी तरह की शंका है जिसके चलते वो पहले से ही नीतीश कुमार के विकल्प की संभावना को खारिज कर देना चाहती है.

दरअसल, जेडीयू और बीजेपी के बीच कई मुद्दों को लेकर मतभेद जरुर है लेकिन यह मतभेद अलग होने की वजह बन सकता है, अभीतक JDU की तरफ से ऐसा कोई संकेत स्पष्टरूप से नहीं दिया गया है. धारा 370 हटाने का मामला हो या फिर तीन तलाक का मसला या फिर अयोध्या राम मंदिर का निर्माण,. जेडीयू ने हमेशा इस मुद्दे पर विरोध जताया है. दोनों दलों के बीच कई बार दिख रही तल्खी उनके साथ चुनाव लड़ने की संभावना पर सवाल खड़ा करती रही है. ऐसे में इस तरह के पोस्टर का मतलब भी साफ़ है कि JDU BJP को सन्देश देना चाहती है कि नेत्रित्व के मसाले पर कोई समझौता नहीं हो सकता.

अब तो आरजेडी ने भी अपना पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. आरजेडी ने ठप्प विकास कार्य और बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाते हुए एक पोस्टर जारी किया है कि क्यों न हो विचार , काहें नीतीश कुमार.इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि फैसला बीजेपी को नहीं नीतीश कुमार के हाथ में है.बीजेपी के साथ लड़ना है विधान सभा चुनाव या फिर बीजेपी के खिलाफ नीतीश कुमार को ही तय करना है, ऐसे में JDU ने इस पोस्टर के जरिये साफ़ सन्देश दे दिया है कि हर हालत में NDA का नेत्रित्व नीतीश कुमार ही करेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.