सुशील मोदी ने वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी पर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप, कहा- देश की छवि ख़राब कर रहे
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी इन दिनों राहुल गांधी पर हमलावर बन गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिये राहुल गांधी पर हमला बोला है. इसके जरिये उन्होंने पूरे में वैक्सीन और वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे कार्यक्रम के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने ताबड़तोड़ 5 ट्वीट करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है.
उन्होंने पहले ट्वीट के जरिये लिखा कि, “अफवाह मास्टर राहुल गांधी को बताना चाहिए कि किस दिन वे अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पर गए और बिना टीका लिए उन्हें वापस आना पड़ा”. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट के जरिये लिखा कि, “दुनिया में जब सबसे तेज गति से टीकाकरण महाअभियान चला कर भारत कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, तब फिर एक बार राहुल गांधी अफवाह फैला कर देश की छवि खराब करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।”
1/1- अफवाह मास्टर राहुल गांधी को बताना चाहिए कि किस दिन वे अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पर गए और बिना टीका लिए उन्हें वापस आना पड़ा ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 2, 2021
1/2- दुनिया में जब सबसे तेज गति से टीकाकरण महाअभियान चला कर भारत कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, तब फिर एक बार राहुल गांधी अफवाह फैला कर देश की छवि खराब करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 2, 2021
साथ ही लिखा कि, “वैक्सीन तलाश रहे राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि अब तक देश में 33 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 5 करोड़ से ज्यादा टीके पिछले 9 दिनों में लगाए गए हैं। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को 12 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं।” चौथे ट्वीट में लिखा कि, “ये वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने नोटबन्दी के दौरान महज 4 हजार रुपये निकालने के लिए बैंक की लाइन में लगने और अपने कुर्ते की फटी जेब से हाथ दिखाने का स्वांग करके भी तब कुछ हासिल नहीं कर पाए थे।” आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “राहुल जी देश बदल रहा है, अफवाह और ट्वीटर छोड़िए, वैक्सीन लेकर गुमराह कांग्रेसियों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित कीजिए।”
1/3- वैक्सीन तलाश रहे राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि अब तक देश में 33 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 5 करोड़ से ज्यादा टीके पिछले 9 दिनों में लगाए गए हैं। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को 12 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 2, 2021
Comments are closed.