चिराग पासवान ने एक्टर सुशांत की आत्महत्या को लेकर CM नीतीश से कर दी है बड़ी मांग
चिराग ने लिखा CM को चिठ्ठी- हस्तक्षेप करिए और इस मामले की जांच की मांग सरकार से करिए.
सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद और पूर्व सिने अभिनेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मामले की जांच और दोषियो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.चिराग पासवान ने इस मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए एक चिट्ठी लिखी है. चिराग पासवान नेअपनी चिट्ठी लिखा है कि बिहार का एक नवयुवक जो अपने अभिनय के कारण पूरे देश में लोकप्रिय था कि 3 दिन पूर्व दुखद मृत्यु आत्महत्या के कारण हुई है.
यह घटना ना सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के लिए शोक वाली घटना है. चिराग ने लिखा है कि वो इस घटना के बाद से सुशांत के परिवार के कुछ सदस्य और मित्रों से लगातार संपर्क में हैं और उनके कुछ करीबियों ने इस घटना के पीछे साजिश की ओर इशारा किया है जिसके कारण सुशांत को आत्महत्या करनी पड़ी है.
चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए लिखा है कि बिहार सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर महाराष्ट्र सरकार से बात करें. इस मामले की गंभीरता से जांच कराएं साथ ही महाराष्ट्र सरकार से उन सभी पर कार्रवाई करने की मांग करे. चिराग पासवान ने कहा कि फिल्म फिल्म इंडस्ट्री के जिन लोगों ने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए विवश किया. उनपर जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.
Comments are closed.