सिटी पोस्ट लाइव : स्पिक मीडिया नेटवर्क के प्री-पोल सर्वे पर अगर भरोसा किया जाए तो आज की तारीख में बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव है. सर्वे के अनुसार अगर आज की तारीख में चुनाव हो तो मोदी की अगुवाई वाला एनडीए बिहार लोक सभा चुनाव में साफ़ हो जाएगा . बिहार में राहुल तेजस्वी की जोड़ी अगामी लोकसभाचुनाव में सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुश्किलें खड़ी कर सकती है. हाल ही में हुए सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हो जाता है तो आरजेडी और कांग्रेस बिहार में 40 सीटों में से 29 पर अपना कब्जा जमा लेगी.
बिहार में सीटों के बंटवारे बजाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके गठबंधन सहयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इससे बड़ी चिंता के संकेत सामने आए हैं. 17 जुलाई को जारी एक प्री-पोल सर्वे के अनुमान के मुताबिक बिहार में एनडीए को अगले लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान होने वाला है.
स्पिक सर्वे के मुताबिक बिहार में आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के हिस्से में 61 फीसदी वोट आने की संभावना है. स्पिक के सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार की जेडीयू को एनडीए के बाकी दलों के मुकाबले ज्यादा वोट मिल सकते हैं. स्पिक सर्वे में कहा गया है कि बिहार में अब नीतीश कुमार का जादू फीका पड़ चुका है और वह सबसे लोकप्रिय नेता नहीं रहे. सर्वे के मुताबिक लोकप्रियता के पैमाने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव पहले नंबर पर हैं और उन्होंने नीतीश को दूसरे पायदान पर धकेल दिया. तीसरे स्थान पर लालू यादव हैं और उनके पीछ चौथे स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.स्पिक मीडिया नेटवर्क ने पिछले महीने तमिलनाडु के प्री-पोल सर्वे के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया था कि अगर अभी चुनाव हों तो मोदी और बीजेपी से नजदीकियों के चलते तमिलनाडु में एडीएमके का सफाया होगा, और डीएमके-कांग्रेस की वापसी होगी.
इस सर्वे से सिटी पोस्ट लाइव का कोई लेनादेना नहीं है. चुकी यह एक प्रतिष्ठित कंपनी का सर्वे है इसलिए इसे हूँ-बहू पाठकों के लिए सिटी पोस्ट लाइव इसे प्रस्तुत कर रहा है.
Comments are closed.