बिहार के सभी यूनिवर्सिटी की होगी जांच,सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कारवाई शुरू
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के विश्विद्यालयों में धांधली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के सभी यूनिवर्सिटी की जांच करने का आदेश दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में विश्विद्यालयों की जांच के लिए 2 सदस्यों की कमेटी गठित कर दी गई है. हर विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के द्वारा इस संबंध में सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को लिखे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में जांच कराई जा रही है. जांच के लिए हर यूनिवर्सिटी के लिए दो- दो सदस्यों की कमेटी गठित की गई है.
शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि जांच कमेटी जो भी कागजात मांगे उसे तत्काल दिया जाए, अगर जांच में किसी तरह की बाधा उत्पन्न की जाएगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.अगर जांच में किसी ने सहयोग नहीं किया तो उसकी रिपोर्ट माननीय न्यायालय को की जायेगी.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई और अगस्त महीने में दिए गए 2 आदेशों के अनुपालन को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी में जांच के लिए कमेटी गठित की है. वह कमेटी जांच करेगी और फिर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपा जाएगा.गौरतलब है कि विश्विद्यालयों पर शुरू से ही नियमों की अनदेखी करने ,योग्य लोगों को महत्वपूर्ण पदों आर नियुक्त किये जाने जैसे आरोप लगते रहे हैं.
Comments are closed.