City Post Live
NEWS 24x7

भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर चल रही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई दस दिनों के लिए टली

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर चल रही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई दस दिनों के लिए टली

सिटी पोस्ट लाइव : सांसद और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर न्यायालय के अवमानना और सरकारी कामों में बाधा डालने के मामले में चल रही सुनवाई दस दिनों के लिए टल गई है. बता दें इस से पहले तिवारी ने सीलिंग तोड़ने के मामले में माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया था. इतना ही नहीं मनोज तिवारी सीलिंग को देख-रेख कर रही मोनिटरिंग कमिटी के अधिकारिय बनने के लिए भी तैयार हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली के गोकुलपुरि इलाक़े में सील किए गए एक मकान का टाला मनोज तिवारी ने तोड़ दिया था. जिसके बाद एमसीडी अधिकारियों द्वारा तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराया गया था. वहीं मनोज तिवारी ने मोनिटरिंग कमिटी पर पिक एंड चूज़ का आरोप लगाते हुए कहा कि मोनिटरिंग कमिटि के अधिकारि दिल्ली के लोगों को प्रताड़ित कर रहें हैं.वहीँ आम आदमी पार्टी का इस मुद्दे पर कहना है कि भाजपा के नेता सीलिंग के मुद्दे पर सिर्फ दिखावा कर रही है.अगर भाजपा सच में सीलिंग रुकवाना चाहती है तो केंद्र सरकार अध्यादेश क्यूं नहीं लाती है.

गौरतलब है कि 2019 का चुनाव नजदीक है और दोंनो ही पार्टियों में जनता के हितैसी बनने की होड़ सी मची हुए है. जिसके कारण इन पार्टी के नेता कानून तोड़ने से भी बाज नहीं आ रहें .

रिपोर्ट: नई दिल्ली,आशुतोष झा

यह भी पढ़ें – शत्रुधन सिन्हा ने फिर अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना,कहा-“कहा – सब के सब लल्लू है”

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.