सिटी पोस्ट लाइव : IPS अधिकारी विकास वैभव अब आरपार के मूड में हैं.अपने विभाग के डीजी शोभा अहोतकर पर गाली गलौज करने का आरोप लगानेवाले विकास वैभव ने फिर से एक ट्वीट कर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है. विकास वैभव फिलहाल 3 दिनों की छुट्टी पर हैं.वो नोटिस का जबाब सोमवार को देगें. सोमवार को होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज के दफ्तर जाएंगे. फिर डीजी के तरफ से पूछे गए कारण बताओ नोटिस का वह जवाब देंगे.
सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल होने के बाद होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज डीजी शोभा अहोतकर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसका जवाब उनको 24 घंटे के अंदर देना था. कल देर शाम उनका 24 घंटे का मियाद पूरा हो गया था. चूंकि विकास वैभव छुट्टी पर हैं ऐसे में वह अपना जवाब सोमवार को देंगे. विकास वैभव के समर्थन में पटना में प्रदर्शन होने शुरू हो गए है. विकास वैभव के संगठन लेट्स इंस्पायर बिहार के तत्वाधान में पटना के दर्जनों युवा कारगिल चौक पर हाथ में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. सभी युवाओं के हाथ में ही शोभा अहोतकर के खिलाफ स्लोगन लिखे गए थे.
कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं में काफी आक्रोश दिखा. सभी होमगार्ड डीजी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन करने वाले युवा लगातार यह कह रहे हैं कि बिहार और बिहारियों की अस्मिता पर सवाल उठाने अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए.प्रदर्शन कर रहे युवा विकास वैभव को ईमानदार और सौम्य बता रहे हैं. लेट्स इंस्पायर बिहार तहत प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे युवा लगातार शोभा अहोतकर को गालीबाजी अधिकारी और बिहारी अस्मिता से खेलने वाली अधिकारी बता रहे थे. ये वही लेट्स इंस्पायर बिहार संगठन है जिसे विकास वैभव चलाते है और इसके तहत सामाजिक कार्यक्रम करते हैं.
Comments are closed.