सहरसा : पूर्व सांसद आनंद मोहन के जन्मोत्सव को समर्थकों ने बनाया ऐतिहासिक
सिटी पोस्ट लाइव : आज पूर्व सांसद आनंद मोहन का जन्मदिन है। इस मौके को उनके समर्थकों ने बेहद खास और बेनजीर बना डाला। पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थकों ने सबसे पहले कोसी इलाके के पीएमसीएच कहे जाने वाले सदर अस्पताल में गरीब मरीजों के बीच फल का वितरण किया। गरीब मरीजों को पैकेट बनाकर सेव, नारंगी, अनार और अंगूर दिए गए। इस मौके पर बीपीपा के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि आनंद मोहन रूपी नायक और योद्धा तो अभी साजिशतन जेल में है। लेकिन हमलोग गरीब मरीजों के बीच फल बांट रहे हैं। रात में कम्बल वितरण होगा। इस काम से वे गरीबों की दुआ बटोरना चाहते हैं जिससे आनंद मोहन की जल्द से जल्द रिहाई सम्भव हो सके।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश सिंह ने कहा अब सरकार को रौंदकर आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालेंगे। तलवा नहीं चाटने की वजह से शेर अभी पिंजरे में है। सत्ता सुख भेड़िए और लोमड़ी ले रहे हैं ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुन्नू सिंह भदौरिया, अमित सिंह किनवार,नवीन कुमार साह, अभिषेक प्रिंस, सौरभ सिंह, बंटी सिंह तोमर, राजवीर सिंह, अंशु सिंह, नंदन सिंह, अनिता कुशवाहा पूर्व वार्ड पार्षद,राजन आनंद राष्ट्रीय महासचिव फ़्रेंड्स ऑफ आनंद, हीरा प्रभाकर कांग्रेस, अनिल सिंह, सोनू सिंह, पप्पू राज यादव छात्र महासचिव सहरसा, वैभव मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, आशीष कुमार, रवि मिश्रा,कुन्दन झा छात्र सचिव, गंगेश सिंह परमार, राहुल यादव, दीपक राम, रंजीत गुप्ता सचिव छात्र सचिव आदि शामिल थे।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.