City Post Live
NEWS 24x7

जेईई एडवांस की परीक्षा में सुपर 30 ने मारी बाजी, पिछड़ गए अभयानंद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जेईई एडवांस की परीक्षा में सुपर 30 ने मारी बाजी, पिछड़ गए अभयानंद

सिटी पोस्ट लाईव : जेईई एडवांस के रिजल्ट में एकबार फिर से बिहार के छात्रों ने परचम लहराया है. ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2018 के जारी रिजल्ट में देशभर के 12 हजार छात्रों का चयन आईआईटी के लिए हुआ है. रुड़की जोन के प्रणब गोयल ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त किया है. केवीआर. हेमंत कुमार ने IIT खड़गपुर रीजन में टॉप किया है. हेमंत को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है. छात्राओं में मीनल पारिख ने टॉप किया है. उन्हें 360 में से 318 अंक प्राप्त हुए हैं.सबकी नजर पटना के सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार के 30 छात्रों और अभयानंद सुपर 30 के छात्रों पर टिकी थी.खबर के मुताबिक़ सुपर 30 के 26 छात्र ही जेईई एडवांस में सफल हो पाय हैं. हर साल का कट ऑफ 84 से 88 के बीच रहता था लेकिन इस साल अचानक कट ऑफ मार्क्स बढ़ जाने की वजह से ज्यादा छात्र असफल हो गए हैं. लेकिन शत प्रतिशत सफलता का अभयानंद सुपर 30 का दावा फेल हो गया है.साल जेईई एडवांस में अभ्यानंद सुपर 30 के में से केवल 9 छात्रों का चयन हो पाया है. बाकी छात्र दूसरे अच्छे संस्थानों के लिए चूने गए हैं. रिजल्ट को लेकर अभ्यानंद ने दो दिन पहले ही अपने छात्रों के नाम की लिस्ट जारी कर दिया था. उन्होंने कहा था  कि इस साल उतने छात्रों की सूची जारी की गई है जितने का एडमिशन होना निश्चित है.15 जून से देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट चुनने की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी. जिन छात्रों ने बी.आर्क (आर्किटेक्चर) टेस्ट दिया है वे 18 जून के बाद अपना कॉलेज चुन सकेंगे. जेईई एडवांस पेपर 1 में 1 लाख 57 हजार 496 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि पेपर 2 में 1 लाख 55 हजार 91 परीक्षार्थी बैठे थे. आईआईटी के लिए चयनित छात्रों को 28 जून से 2 जुलाई के बीच अपना डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन कराने के बाद बचे सीटों के लिए 3 जुलाई को दूसरा राउंड होगा. छात्र 6वें राउंड की काउंसलिंग के बाद सीट ऑप्शन में फेरबदल नहीं कर सकेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.