सुपर-30 में एडमिशन के लिए 17 जून को रांची के गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर में इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन
आनंद कुमार ने कहा कि प्रतिभाओं को आईआईटी शिक्षण संस्थान तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य
आनंद कुमार ने बड़ी संख्या में आए स्टूडेंट्स को सफलता के टिप्स दिए
सिटी पोस्ट लाईव :सुपर-30 में पढना है तो हो जाइए तैयार ! सुपर-30 में एडमिशन के लिए 17 जून को रांची के सहजानंद चौक स्थित गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर में इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इस टेस्ट में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स से 10-10 सवाल पूछे जाएंगे. सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि प्रतिभाओं को आईआईटी शिक्षण संस्थान तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. आनंद कुमार ने रविवार को गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर में प्रेस से बातचीत के क्रम में यह जानकारी देते हुए कहा कि इच्छुक स्टूडेंट्स गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर से इंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.
आनंद कुमार ने बड़ी संख्या में आए स्टूडेंट्स को सफलता के टिप्स दिए. अभिभावकों और स्टूडेंट्स द्वारा पूछे गए सवालों का सहजता से जवाब देते हुए कहा कि बच्चों को असीम धैर्य व अनुशासन में रहकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. वहीं अभिभावकों से कहा कि किसी भी स्थिति में बच्चों पर दबाव नहीं डालें, दोस्ताना व्यवहार रखें. इससे प्रतिभा में निखार आता है.
गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर के डायरेक्टर संदीप वर्मा ने कहा कि सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों को आईआईटी के लिए तैयारी कराई जाएगी. इसके लिए सेंटर द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. 17 जून को होने वाले टेस्ट को लेकर यहां के सभी फैकल्टी टीम की तरह कार्य रहे हैं. हमारा मकसद प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है.
Comments are closed.