सिटी पोस्ट लाइव : गर्मी की छुट्टी में रेल यात्रियों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मालदा टाउन और मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन मालदा टाउन से खुलकर बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर और क्यूल स्टेशन पर रुकेगी उसके बाद मुंबई पहुंचेगी.
भागलपुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल जाने वाले यात्रियों के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाई गई है. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSMT)-मालदा टाउन स्पेशल 10 अप्रैल 2023 और 29 मई 2023 (8 ट्रिप) के बीच प्रत्येक सोमवार को 11:05 बजे CSMT स्टेशन से रवाना होगी. मालदा टाउन – सीएसएमटी स्पेशल 12.04.2023 और 31.05.2023 (8 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को 12:20 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी.
समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र के न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर और किउल स्टेशनों पर रुकेगी.इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट क्लास सेकंड क्लास एवं थर्ड क्लास की सुविधा है. मालदा डिवीजन की पीआरओ रूपा मंडल के मुताबिक गर्मी में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है. गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए मुंबई से अगर आप जाना चाहते हैं तो तुरंत ही इन ट्रेनों में अपनी बर्थ बुक कर सकते हैं. जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Comments are closed.