अचानक तेजस्वी के बंगले पर पहुंचे तेजप्रताप का तंज-‘नरक बनाकर रखा था सुशील मोदी ने घर को’

City Post Live - Desk

अचानक तेजस्वी के बंगले पर पहुंचे तेजप्रताप का तंज-‘नरक बनाकर रखा था सुशील मोदी ने घर को’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज अचानक अपने छोटे भाई के बंगले पर पहुंच गये। तेजस्वी यादव ले अपने 1 पोलो रोड स्थित बंगले में आज हीं प्रवेश किया है। इस बंगले में पहले बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सुशील मोदी रहा करते थे। तेजप्रताप ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी चुटकी ली और कहा कि सुशील मोदी ने इस बंगले को नर्क बना रखा था इसलिए मैं इसे शुद्ध करने आया था।

डिप्टी सीएम को निशाने पर लेते हुए तेजप्रताप ने कहा कि सुशील मोदी ने इस बंगले को नर्क बना रखा है. चूहे ने कई जगह बिल बना रखे हैं. जगह-जगह दीमक लगा है. कागज इधर-उधर फेंका हुआ है. लेकिन अब सबकुछ ठीक हो जाएगा. इसको लेकर मैंने निर्देश दे दिए हैं.वहीं, जेडीयू के नए पोस्टर पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि ये बकवास है. ठीके कैसे है. हर जगह बलात्कार, हत्या और लुट हो रहा है. अपराध अपने चरम स्तर पर है. अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं. भविष्य में नीतीश कुमार को बिहार में अपराध को लेकर जाना जाएगा.

Share This Article