City Post Live
NEWS 24x7

खुद को महागठबंधन का बाॅस साबित करने में लगे तेजस्वी, बड़े नेताओं को घंटो करवाया इंतजार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

खुद को महागठबंधन का बाॅस साबित करने में लगे तेजस्वी, बड़े नेताओं को घंटो करवाया इंतजार

सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन में यह सवाल सबसे बड़ा सवाल रहा है कि आखिर बिहार में महागठबंधन का बाॅस कौन है? बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के नाते आरजेडी इस राजनीतिक खेमे का सबसे बड़ा दल है लेकिन दूसरे सहयोगी आरजेडी के कर्ताधर्ता तेजस्वी को बाॅस मानने को तैयार नहीं हैं लेकिन तेजस्वी अघोषित रूप से हीं सही लेकिन महागठबंधन के बाॅस हैं यह कई बार दिख भी जाता है और खुद तेजस्वी या आरजेडी यह संकेत देने की कोशिश भी करती है। आज एक बार फिर यह संकेत मिला है कि तेजस्वी खुद को महागठबध्ंान का बाॅस साबित करने में लगे हैं।

आरजेडी द्वारा बुलाये गये बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को तेजस्वी ने आज घंटो इंतजार करवाया। तेजस्वी यादव ने बिहार बंद की अगुवाई की लेकिन उससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा घंटे डाकबंगला पर बैठकर नेता प्रतिपक्ष के आने का इंतजार करते दिखे. तेजस्वी यादव अपने वक्त पर पटना की सड़कों पर उतरे लेकिन मदन मोहन झा और उपेन्द्र कुशवाहा पहले निकलकर अपने नेता के पक्ष में माहौल बनाते साफ तौर पर देखे गए.

ऐसा बताया जाता है कि वामदलों के बंद के दौरान पटना की सड़कों पर ना तो उपेन्द्र कुशवाहा दिखे थे ना ही कांग्रेस के मदन मोहन झा. लेकिन तेजस्वी के बिहार बंद के ऐलान के बाद रालोसपा के उपेन्द्र कुशवाहा और कांग्रेस के मदन मोहन झा ने तेजस्वी का घंटों इंतजार कर यह साबित कर दिया कि महागठबंधन में तेजस्वी के आगे कोई नहीं है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.