तेजस्वी को सदन से परहेज, सिद्धकी संभाल रहे कमान, आज नीतीश पर किया तगड़ा वार
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपना अज्ञातवास खत्म करके पटना लौट आए हैं बावजूद इसके बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए वे सदन नहीं पहुंच रही है। तेजस्वी की गैर-मौजूदगी में राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने सरकार पर हमले की कमान संभाल रखी है। विधानसभा में चर्चा के दौरान राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्दकी ने नीतीश सरकार पर बड़ा अटैक किया है।
उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाउडर लगाकर चेहरा चमकाते रहिए ।बहुत लोग आए और बहुत लोग गए..अब आप भी जाने वाले हैं।बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में अब आम लोग अपना किवाड़ खोल कर सोते हैं, क्यों कि अब यहां राम राज है।लेकिन हकीकत यही है कि आज जंगलराज है।
अपराध में भारी बढ़ोतरी हुई है।बिहार के लोग सुरक्षित नहीं है।सिर्फ मैनेज कर सरकार चल रही है।उन्होंने कहा कि आप लोग कितना मैनेज कीजिएगा..अब आपके खिलाफ टीवी वाला लग गया है।मुजफ्फरपुर में मासूमों की मौत की कलई टीवी वाले ने खोल दिया दिया है।आपका चेहरा बेनकाब हो चुका है।
Comments are closed.