City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ट्वीट : पीएम मोदी, पप्पू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी ट्वीट : पीएम मोदी, पप्पू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस की अगुवाई में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आज विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद कराया है. इस दौरान बिहार की राजधानी पटना सहित लगभग सभी जिलों में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा असर पटना में है, यहां तमाम मुख्य विपक्षी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सड़क पर उतरे. आरजेडी ने पहले ही कह दिया था कि कांग्रेस के इस भारत बंद में वो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे. आरजेडी की वजह से ही माना जा रहा था कि यह बंद बहुत दमदार होगा.

दोपहर बारह बजे के बाद सड़क पर उतरे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च किया. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर केंद्र की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा कि तेल देखो तेल की क़ीमतों की धार देखो. ग़रीबों की छाती पर, अमीरों का विकास देखों.

वहीं, तेजस्वी ने बिना नाम लिए पप्पू यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी फ़ंड से नकारात्मक राजनीति करने और नारी सम्मान के नाम पर महिला अधिकारियों को प्रताड़ित करने वाले कुछ एजेंट जो नेता कम अभिनेता ज़्यादा है बिना बुलाए बंद में शामिल होकर बीजेपी के इशारों पर सरकारी संपति की तोड़फोड़ कर बिहार को बदनाम कर रहे है ताकि बीजेपी से और ज़्यादा फ़ंड मिलें.

इसके बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री मुँह में दही जमाए क्यों बैठे है? पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों पर क्यों नहीं बोल रहे? क्या तब बोलेंगे जब सीटें कम मिलेंगी?जैसे नोटबंदी का डेढ़ साल बाद विरोध किया था। चाचा, समाजवादी है तो बोलिए अगर पूँजीवादी बन गए तो फिर दही क्या आइसक्रीम जमाइये।जनता सब देख लेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.