2020 के लिए एक्शन मोड में तेजस्वी, आज राजद जिला प्रभारियों के साथ की बैठक
सिटी पोस्ट लाइवः अपने अज्ञातवास से वापस लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। चाहे वो अपने राजनीतिक विरोधियों पर आक्रामक हमला करना हो या फिर पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हो यह सबकुछ अब तेजस्वी की रणनीति का हिस्सा है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। रविवार को तेजस्वी यादव ने प्रमंडल, जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों के साथ राजद सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बता दें कि 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद इन दिनों अपनी संगठन की मजबूती पर ध्यान दे रहा है। संगठन विस्तार को लेकर पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है। पार्टी में नए लोगों को जोड़ने पर खासा जोर दिया जा रहा है।रविवार को तेजस्वी यादव ने जिला प्रभारियों के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा की। बैठक में अब्दुल बारी सिद्दीकी, राम विचार राय, आलोक मेहता समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल थे।
Comments are closed.