City Post Live
NEWS 24x7

झड़प के बाद भड़के तेजस्वी, कहा- अगर सरकार जनता की सुनेंगे नहीं तो वे मेरे पास आयेंगे ही ना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आज सुबह राबड़ी आवास के बाहर आवास के सुरक्षाकर्मी और सचिवालय के थानाध्यक्ष के साथ हुई झड़प के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जबरदस्त भड़के हुए हैं. आज उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि, पुलिस केवल राबड़ी आवास के बाहर ही क्यों गश्ती कर रही है? क्या सबसे ज्यादा अपराध राबड़ी आवास के बाहर ही हो रहा है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री अगर जनता की बातों को नहीं सुनेंगे तो वे हमारे पास आयेंगे ही ना.  इसके साथ ही सुरक्षा और आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का लिस्ट मांगा है. साथ ही उन्होंने किसान बिल को भी लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है और कहा कि, भाजपा किसान की संपत्ति को बेच रही है और एक दिन ऐसा आएगा जब भारत की किसान भिखारी बन जायेंगे.

इसके साथ ही बैठक में 30 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला और आभार यात्रा को लेकर भी चर्चा की गयी. बता दें कि, इससे पहले तेजप्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि, सरकारी आवास के बाहर इस तरह का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है. आवास में महत्वपूर्ण बैठकें चल रही है और वक़्त इस तरह का मामला होना निंदनीय है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.