City Post Live
NEWS 24x7

NTPC रिजल्कोट लेकर छात्रों का दूसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन, रेल ट्रैक जाम, कई ट्रेनें रद्द.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में किए गए बदलाव को लेकर छात्र आंदोलित हैं.वो सोमवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.सोमवार को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा मंगलवार को हिंसक झड़प में तबदील हो गया. रेलवे ट्रक पर प्रदर्शन करने से शुरू हुआ ये आंदोलन पटना के भिखना पहाड़ी में पत्थर बाजी तक आ पहुंचा. दरअसल, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आंदोलन के दौरान कई छात्र ट्रेनों के ऊपर चढ़ गए थे. काफी समझाने के बावजूद जब NTPC के अभ्यर्थी नहीं माने तो उनके ऊपर भारी दल बल के साथ पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया. ऐसे में आंदोलनकारी छात्र प्रदर्शन करते-करते पटना के भिखना पहाड़ी पहुंच गए. वहां भी प्रशासन के साथ उनकी तीखी नोक झोंक हो गई. मामला इतना संगीन हो गया कि छात्रों को रोकने के लिए एक बार फिर से आंसू गैस दागे गए तो छात्रों ने भी पत्थर बाजी शुरू कर दी.

रेलवे के इस फैसले के विरोध में मंगलवार को भी छात्रों ने पटना, आरा, बक्‍सर, नवादा और बिहारशरीफ आदि कई जगह पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. छात्रों ने गया-नवादा रेलखंड पर ट्रैक से क्लिप उखाड़ डाले. बिहारशरीफ स्‍टेशन पर छात्रों के प्रदर्शन के कारण नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही. आक्रोशित छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर पथराव और रेल थाना पर हमला कर दिया. वहीं, बक्‍सर में हावड़ा-दिल्‍ली रेल पथ को जाम रखा.रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में किए गए बदलाव के विरोध में मंगलवार को भी छात्रों ने पटना, आरा, बक्‍सर, नवादा और बिहारशरीफ आदि कई जगह पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. छात्रों ने गया-नवादा रेलखंड पर ट्रैक से क्लिप उखाड़ डाले. बिहारशरीफ स्‍टेशन पर छात्रों के प्रदर्शन के कारण नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही. आक्रोशित छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर पथराव और रेल थाना पर हमला कर दिया. वहीं, बक्‍सर में हावड़ा-दिल्‍ली रेल पथ को जाम रखा.

हंगामा और ट्रैक जाम करने की जानकारी मिलने पर जगह-जगह पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी पहुंचे. छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के चलते देशभर में कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर असर देखा जा रहा है. कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं, तो कई देरी से चल रही हैं.बिहारशरीफ में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे हैं. वर्ष 2019 में फॉर्म भरे गए थे, लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं ली गई. अब अचानक रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा है कि अब ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि दो होंगी. यह फैसला सही नहीं है. क्योंकि इस फैसले से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी. परीक्षा लेने में पहले से ही देरी की गई और अब दो परीक्षाएं आयोजित करने पर और कई साल लग जाएंगे.

वहीं, रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा कि ऐसा कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया था कि दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-2) के लिए सात लाख अलग-अलग उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आरआरबी (RRB) द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दूसरे चरण में पांच अलग-अलग स्तरों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होती है. इसमें एक उम्मीदवार को उसकी पात्रता, योग्यता और विकल्प के अनुसार एक से अधिक स्तरों के लिए चयनित किया जा सकता है. इसलिए, सात लाख रोल नंबरों की सूची में कुछ नाम एक से अधिक सूची में दिखाई देंगे. अंतिम चयन के दौरान उम्मीदवार को एक पद पर नौकरी मिलेगी.दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती सीबीटी-1 परीक्षा के रिजल्ट 14 और 15 जनवरी, 2022 को जारी किए गए थे. परीक्षा में लगभग एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार पंजीकृत हैं. इस परिणाम के आधार पर सीबीटी-2 यानी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाना है. उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि आरआरबी एनटीपीसी परिणाम में धांधली हुई है.

ज्यादा अंक यानी मेरिट लिस्ट में आने वाले उम्मीदवार सभी स्लॉट की स्क्रीनिंग लिस्ट में चयनित हो गए. इसके कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का सीबीटी-2 के लिए प्राथमिक चयन एक से अधिक स्लॉट में ओवरलैप हो रहा है. इससे परीक्षा में क्वालीफाई करने वाली छात्रों की वास्तविक संख्या बीस गुना के बजाय महज पांच-छह गुना रह गई है. इसको लेकर ही उम्मीदवारों में नाराजगी है. क्योंकि, सीमित संख्या में ही अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के दूसरे चरण यानी सीबीटी-2 परीक्षा में भाग ले पाएंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.