City Post Live
NEWS 24x7

छात्रों ने ट्रेन की सीटों पर जमाया कब्जा,हलकान रहे यात्री.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलाये जाने से रविवार को  आयोजित बीपीएससी की परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को घर वापस जाने में बहुत परेशानी हुई.अपने घर जाने के लिए परीक्षार्थी परेशान दिखे. आलम यह था कि ट्रेन में पहले से सवार लोगों को भी बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही थी. पटना से लेकर पुरे प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घर लौटने की आपाधापी में सहरसा स्टेशन से खुल रही सभी ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने अपना कब्जा जमा लिया.सहरसा रेलवे स्टेशन से खुल रहे गरीब रथ के सभी कोचों पर जहां परिक्षार्थियों  ने कब्जा जमा लिया था,

 ट्रेन में पूर्व से रिजर्वेशन करा कर चल रहे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.परीक्षार्थी किसी भी रेलयात्री की कुछ भी सुनने से तैयार नहीं थे.बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग और रेलवे को भी जमकर कोसा.  रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न तो आरपीएफ कर्मी ही कुछ कर पा रहे थे और न ही रेल कर्मचारी ही, कुछ करने में खुद को सक्षम पा रहे थे.हालांकि इसी आपाधापी में ट्रेन स्टेशन से खुलकर निकल गई.

कई छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घर जाने के लिए  ट्रेन की सुविधा नहीं है. गरीब रथ के निकल जाने के कई घंटे के बाद ही कोई दूसरी ट्रेन है. ऐसे में अगर ट्रेन छूट जाएगी तो आगे दिक्कत होगी. सेंटर दूर दिया गया, जो गलत है. रेलवे को परीक्षार्थी को लेकर स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए थी. उनलोगों का कहना था कि कई दूर के जिले से छात्र परीक्षा देने आए थे. अपने जिले के आसपास के जिले में ही सेंटर रहता, तो अच्छा रहता. परीक्षार्थियों की भीड़ के कारणट्रेनों में पूर्व से चढ़े लोगों को भी परेशानी हुई.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.