City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप का छात्र सम्मलेन समारोह, चुनावों को लेकर नई टीम का होगा ऐलान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तेजप्रताप का छात्र सम्मलेन समारोह, चुनावों को लेकर नई टीम का होगा ऐलान

सिटी पोस्ट लाइव : राजद की छात्र इकाई को भंग करने के बाद आज बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव राजद कार्यालय में छात्र सम्मलेन कर रहे हैं. इस सम्मलेन में तेजप्रताप यादव छात्र राजद की नई टीम बनाने जा रहे हैं. आरजेडी के छात्र सम्मेलन में आज नए संगठन पर मुहर लग सकती है. इसकी अध्यक्षता तेजप्रताप यादव स्वयं कर रहे हैं. आपको बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के चुनाव में मिली हार के बाद तेजप्रताप ने आरजेडी की प्रदेश इकाई को भंग कर दिया था. जिसके बाद से ही तेजप्रताप आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूरे बिहार में छात्रों को एकजूट कर एक नई टीम बनाने में जुटे थे. इससे पहले उन्होंने कई बार कहा था कि हम छात्रों को एकजूट कर चुनावों की तैयारी में लगेंगे. जिसका ऐलान आज होगा.

बता दें तेजप्रताप बीते दिसंबर से ही कुछ अधिक एक्टिव हो गए हैं और पार्टी पर अपनी पकड़ को और मजबूत करने में जुटे हैं. 24 दिसंबर से वे लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं. आम लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान करने की कोशिश करते हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं से भी वे लगातार संपर्क में हैं. हाल में ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र महनार में एक रथ यात्रा भी निकाली थी.  दरअसल लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव लगातार राजद को मजबूत करने में जुटे हैं.  लोकसभा चुनाव को देखते हुए तेजप्रताप यादव लगातार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं तो वहीं पार्टी की मजबूती के लिए भी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनें तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक मामले में बेहद उलझे हुए थे. लेकिन अब जब वे लौटे हैं तो पूरे उत्साह के साथ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. लगातार लोगों से संपर्क में रह रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों को जोड़ने के साथ समयों का भी समाधान करने में जुटे हैं. उनका मकसद है कि आगामी लोकसभा चुनाव को भाजपा को शिकस्त और विधानसभा चुनाव को तेजस्वी को विजयी बना मुख्यमंत्री बनाने की. वे किंगमेकर की भूमिका चाहते हैं, जिसके लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं.

संजीव आर्या की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.